Monday, May 29, 2023

हाथों में काली पट्टी बांध वकीलों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज अपने मांगों के समर्थन में आवाज उठाई। हाथों में काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय टोकन हड़ताल कर छह सूत्रीय मांग पत्र सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को सौंपा।

वहीं महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि “मांग पत्र में प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपए तक मुफ्त बीमा कराए जाने अथवा आयुष्मान योजना से जोड़े जाने तथा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान किए जाने की मांग उठाई है साथ ही जिले में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का निर्माण कराए जाने, अधिवक्ता एवं पत्रकारों की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिए जाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किए जाने की भी मांग की है।”

इस मौके पर रमेश राम पाठक, संजय पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय, अरुण सिंघल, रामशंकर चौधरी, निगम मिश्र, संजय कुमार पांडेय समेत भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

एनडीपीएस एक्ट:चार दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद

राजेश पाठक (संवाददाता) * तीन दोषियों पर 2 लाख 27 हजार रूपये अर्थदंड व एक दोषी पर 2 लाख रूपये...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page