सोनभद्र

सड़क सुरक्षा माह में स्कूली छात्रों ने मानव शृंखला बनाकर दिलाई शपथ

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

चोपन। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा यातायात के नियम के तहत राहगीरों को जागरूक करने के लिए सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा चोपन पोस्ट आफिस से बस स्टैण्ड तक मानव श्रृंखला बनाई गई।मानव श्रृंखला एडियो पंचायत अजय सिंह के नेतृत्व में बनाई गई। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को सड़क के नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई व कहा कि सभी लोग शपथ लेकर भूल ना जाए बल्कि शपथ को अपने जीवन में आत्मसात कर खुद बचे और दूसरों को भी बचाएं। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा दो पहिया वाहन चालकों एवं बड़े वाहन चालकों को सड़क के यातायात नियमों के विषय में बताया साथ ही साथ हेलमेट पहनने की अपील भी की। मानव श्रृंखला लगभग 1 किलोमीटर से अधिक रही जिसमें लगभग एक हजार छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें रेल कर्मचारी इण्टर कालेज, गुरुद्वारा इण्टर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर सहित ग्राम पंचायत के विद्यालयों के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला में भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश में 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई जिसके माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता का आयोजन किया गया और छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया साथ ही सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण एवं उनके निवारणओं को विस्तार से समझाया गया।इस मौके पर कस्बा इंचार्ज नवनित चौरसिया, धिरेन्द्र प्रताप सिंह, स़तोष तिवारी, अमरेन्द्र प्रियदर्शी, मयंक सिंह, कयूम खान, अभिषेक श्रीवास्तव, सतीश उपाध्याय, सैयदा सिद्दकी सहित,विद्यालयों के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button