घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

जुगैल।रेणुका नदी पार आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत जुगैल खांस मे विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी तीन दिवसीय ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चोपन लीला देवी द्वारा फीता काट कर खेल को प्रारम्भ कराया गया। प्रमुख लीला देवी ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन खिलाड़ियों का उत्साह बढाया। पहले पारी मे जुगैल व जयकडवा ने इस खेल को खेला। ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम प्रधान सुनीता यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा किया जा रहा है। यह खेल आदिवासीयो का बहुत ही लोकप्रिय खेल है। बॉलीबाल का आयोजन हर वर्ष ग्राम पंचायत अस्तर पर कराया जाता है ताकि ग्रामीण युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिले। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्ष सुनीता यादव,उपाध्यक्ष मुक्तार अली,रामसनेही खरवार,सचिव कालीचरण,कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी,महामंत्री रामजीयावन सिंह,प्रबंधक बालमुकुन्द सिंह,सदस्य विजयबहादुर,रामअधीन प्रजापति,प्रदिप कुमार,मुकेश कुमार,जयमंगल,रविशंकर यादव,जगदिश सिंह,दिनेश यादव,अब्बास अंसारी,सुरेन्द्र कुमार पनिका,दीनानाथ खरवार,रामप्रसाद खरवार,अशोक कुमार सिंह,राजेन्द्र प्रजापति,गंगासागर शर्मा,जितेन्द्र यादव,रामनिहोर भारती,गुडडू अली इत्यादि लोग मौजूद रहे।
