Sunday, May 28, 2023

शराब के ठेके में घुसी नीलगाय, भगदड़ मचने से 6 लोग घायल

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। जिलेे में शनिवार को जंगल से भटककर एक नीलगाय कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी में एक देशी शराब की दुकान में घुस गई। उसे कूदता देख भगदड़ मच गई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर नीलगाय को काबू में किया। जिसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क पर भीड़ लगी रही।
नगर के अंदर वासलीगंज के पोखरी मोहल्ले में स्थित मधुशाला में नीलगाय घुसते ही लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने शराब की दुकान के बाहर भागकर अपनी जान बचाई। मधुशाला के अंदर घुसे नील गाय के उछल कूद से वहां रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के दरवाजा को बंद कर लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन दरोगा पंच बहादुर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। जाल लगाकर नीलगाय को पकड़ा गया। वन दरोगा ने बताया कि इसे शहर के बाहर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page