Sunday, May 28, 2023

अंधे व्यक्ति का केसीसी कर एक लाख नब्बे हजार रूपये ठगी का आरोप

Must Read

राजेश कुमार (संवाददाता)

० गांव के ही एक व्यक्ति ने आंख ठीक कराने के नाम कराया केसीसी

बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी अंधे व्यक्ति का गांव के कुछ लोगों ने आंख का इलाज कराने के नाम पर लाखों रूपए केसीसी कर ठगी का आरोप लगाया है । वृद्ध रामनाथ ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है।और धनवापसी एवं कार्यवाही की मांग किया है।

जानकारी के मुताबिक अधौरा गांव का निवासी वृद्ध रामनाथ पुत्र मक्खन का गांव के कुछ लोगों द्वारा आंख बनवाने में लगने वाले खर्च के नाम पर एक लाख नब्बे हजार का सात दिसंबर को केसीसी कराया इसके बाद उसी दिन दलालों ने भी ढेड लाख रूपये खाते से निकाल लिए और पैसा भी बन्दर बांट कर लिया तीस दिसम्बर को फिर से कागजात बनवाने के नाम पत्र वृद्ध अंधे को लेकर बैंक पहुंचे और पुनः चालिस हजार निकाल लिया । दलाल जैसे ही बैंक से बाहर आते थे पैसा वृद्ध से ले लिया करते थे।पीड़ीत ने जब बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि एक लाख नब्बे हजार रूपये का केसीसी ऋण हुआ है वृद्ध ने इसकी शिकायत बभनी थाने से कर न्याय की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है प्रकरण का जांच किया जा रहा है इसके बाद संलिप्त लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page