[metaslider id="38094"]
लखीमपुर खीरी

पुलिस के साथ मारपीट करने वालों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस कांबिंग सहित दे रही दबिश

[metaslider id="38102"]

कुलदीप चौरसिया (संवाददाता)

लखीमपुर खीरी । शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास आवेदिका रिंकी देवी पत्नी राजकुमार नि0 ग्राम छैरासी थाना गोला ने चौकी प्रभारीमूड़ा सवारान अरूण कुमार सिंह को सूचना दिया कि उसकी सोतेली माँ सुनीता मेरे द्वारा बुआई गयी गन्ने की खेत जबरदस्ती कुछ लोगो से कटवा रही है। जबकि हम लोगों का ग्राम प्रधान ने समझौता कराया था कि गन्ने की फसल मेरे द्वारा कटाई जायेगी। मोटरसाइकिल सीटी 100 सुनीता देवी के पक्ष मे मिली थी जिसे सुनीता देवी ने वीरपाल नि0 ग्राम पिपरहिया फजलनगर ग्रन्ट को बेच दिया। सुनीता ने संजय , वेदप्रकाश , अरविन्द, कौशल पुत्रगण शंकरलाल नि0गण महेशपुर थाना गोला खीरी व कुछ अन्य लोगो को बुलाकर मेरे द्वारा लागत लगाकर बोई गयी गन्ने की फसल को जबरदस्ती कटवा रही थी । ग्राम प्रधान छैरासी राजवीर सिंह द्वारा भी जरिये मोबाइल फोन द्वारा भी गन्ना जबरदस्ती गलत तरीके से सुनीता द्वारा कटवाने की सूचना चौकी प्रभारी को दिया गया।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी अरूण कुमार सिंह मय हमराह का0 ओम सिंह , का0 सन्दीप कुमार व का0 अंकित कुमार के साथ विवादित गन्ने के खेत पर पहुँचे। जहां पर संजय , वेदप्रकाश , अरविन्द, कौशल पुत्रगण शंकरलाल उपरोक्त द्वारा कुछ अन्य लोगो के द्वारा गन्ने की फसल कटवाई जा रही थी। पुलिस द्वारा मना करने पर चौकी प्रभारी से संजय आदि उपरोक्त चौकी प्रभारी से बहस करते हुए भिड गये व मारपीट करते हुए उनका मोबाइल फोन ले लिये तथा उसी दौरान सरकारी पिस्टल मिसिंग हुई हैं जिसकी तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
लगातार कॉम्बिग, चेकिंग जारी है।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button