Saturday, September 30, 2023

दुद्धी बार एशोसिएशन – जांच में दो पर्चे निरस्त, अध्यक्ष सहित 3 पदों पर चुनाव के आसार अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुुद्धी- दुद्धी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023-24 के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को की गई।जांच में दो पर्चे निरस्त कर दिए गए।
इस बाबत जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह व वरिष्ठ मेम्बर रामदुलारे गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध नामांकन पत्रों की घोषणा कर दी गई है। बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले प्रदीप कुमार तथा सदस्य गवर्निंग काउंसिल संतोष कुमार का नामांकन प्रस्तावक व समर्थक एक ही होने के कारण निरस्त कर दिया गया है।

अब अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने की प्रबल संभावना है जिसमें रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय व बलवंत सिंह शामिल हैं।
उपाध्यक्ष दस वर्ष से ऊपर दो पद के लिए विपिन बिहारी,वीरेन्द्र कुमार,ओमप्रकाश अग्रहरि व पवन कुमार दुबे के बीच मुकाबला होगा।
सचिव के एक पद के लिए दिनेश कुमार, बबीता गुप्ता व संजय कुमार कनौजिया के बीच जोर आजमाइश होगा।प्रत्याशियों की अंतिम सूचि प्रकाशन होने के बाद अब तीन पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद के लिए आनंद कुमार का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है।
उपाध्यक्ष दस वर्ष से कम में दो पद के लिए राकेश कुमार व जसपाल सिंह का भी निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।कोषाध्यक्ष के लिए राजेश रंजन चौहरी, सहसचिव प्रशासन के लिए घनश्याम यादव, सहसचिव प्रकाशन के लिए यशवंत कुमार एवं गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर छः पद के लिए दुबेश प्रकाश का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
सहायक चुनाव अधिकारी/ एल्डर कमेटी सदस्य सुरेंद्र दत्त उपाध्याय, रविकांत एवं कृष्णदेव ने बताया कि शुक्रवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूचि का प्रकाशन कर दिया गया है।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : जिले के 32 हजार पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवारों को मिलेगा ‘आयुष्मान’ का वरदान

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । जिले में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में यदि छह या छह...

Sonbhadra News : मिशन शक्ति दीदी के संबंध में पुलिस लाइन में सेमीनार का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन...

Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज आज नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एण्ड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबीटीज, कार्डियोवैस्कुलर...

You cannot copy content of this page