मुकेश कुमार (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) । अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना ने उर्जान्चल का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं को देखा व अधिकारियों को निर्देशित किया । बीजपुर एनटीपीसी रिहंद में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनायें हैं जिसके लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है । क्षेत्र में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर मंत्री सख्त दिखे, उन्होंने इसे नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का जायजा लेकर वन विभाग सहित एनटीपीसी रिहंद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वन विभाग द्वारा बैरियर से की जा रही वसूली को लेकर उन्होंने पूरा ब्यौरा मांगा और सख्त लहजे में कहा कि बैरियर से अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए । वही राज्य मंत्री ने राख ढोने वाले रास्ते पर पानी का छिड़काव कराने के लिए एनटीपीसी रिहंद के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि स्थानीय लोगों को चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो । इस दौरान बजंरग दल, बीएमएस के अलावा एनटीपीसी के अधिकार री मौजूद रहे ।