Sunday, May 28, 2023

ओबरा में नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन

Must Read

ओबरा । भारतीय जन कल्याण समिति के स्थापना दिवस पर आज दिन शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला ओबरा में एक नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र मित्तल ने बताया कि शिविर में वाराणसी से आए चिकित्सक विवेक नन्द राय और ओबरा के चिकत्सक मो.शारिक खां ने लोगो की जांच कि व दवा भी दी नेत्र चिकत्सक खुशबु अग्रवाल ने लोगो की आंखो कि जांच की । शिविर में 20 लोगो की शूगर की जांच कराई, शिविर में लगभग 100 लोगों की जांच कि गई समिति के सचिव राजनरायन और अमित सिंह कुशवाहा ने बताया कि समिति समय समय पर समाजिक कार्य करती रहती है और आगे भी करती रहेगी चिकित्सा शिविर में राजकुमार अग्रवाल,रविन्द्र गर्ग,अमित गुप्ता,सुनील बाबू,छोटे लाल साहनी,भोला साहनी,कुलदीप अग्रवाल,मुकेश सिंह ,रमेश विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page