पी0के0 विश्वकर्मा(संवाददाता)

कोन। भले ही दो वर्षों से कोन मे ब्लाक व बीआरसी की सौगात मिल गयी हो लेकिन आज भी तमाम कार्य कार्य चोपन से ही करना पड रहा है,बीआरसी कोन का सृजित हुये दो वर्ष बीत गये परन्तु प्रशिक्षण के लिए आज भी शिक्षकों को बीआरसी चोपन ही जाना पड रहा है शुक्रवार को दो दिवसीय एफ.एल.एन.( बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) का प्रशिक्षण करने शिक्षक दिलीप चौरसिया प्रा.वि.शिवपुर व कमला प्रसाद स.अ प्रा वि.बगिया दोनों एक ही वाइक से जा रहे थे कि सलैयाडीह मे वाइक दुर्घटना मे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आननफानन मे शिक्षक साथी मौके पर पहुंच दोनों को इलाज हेतु अस्पताल ले गये जहां इलाज चल रहा है। दुर्घटना होते ही शिक्षकों मे आक्रोश व्याप्त है ।शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अविनाश कुमार, मंहामत्री हिमांशु कुमार ने कहा कि बीआरसी कोन का संचालन पिछले दो वर्षों से चल रहा है जबकि आज भी विकास खण्ड कोन के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बीआरसी चोपन जाना पड रहा है जिसके कारण आये दिन शिक्षकों को दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है जबकि बीआरसी कोन मे ही सभी प्रकार के प्रशिक्षण कराने की मांग वर्षों से की जा रही है। कोन से तेलगुडवा मार्ग अति जर्जर व गढ्ढायुक्त होने के कारण आये दिन शिक्षकों को खामियाजा भुगतना पड रहा है कभी भी बढी घटना होने की संभावना बनी रहती है। शिक्षक संगठन कोन ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये शिक्षकों का सभी प्रशिक्षण कोन मे कराने की पुरजोर मांग किया है।खबर लिखे जाने तक दोनों शिक्षक की हालत मे सुधार बताया गया