आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
● बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष ने बीती रात रोडवेज, रेलवे स्टेशन, मंदिर, धर्मशाला चौक अन्य स्थलों का किया भ्रमण
● गरीब, असहाय, रिक्शा चालकों में वितरित किया कंबल
● इधर-उधर घूम सो रहे लोगों को पहुंचवाया आश्रय स्थल
सोनभद्र । इन दिनों जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 धर्मवीर तिवारी ने जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं का हाल जाना साथ ही जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया।
गुरुवार की रात्रि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 धर्मवीर तिवारी ने जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक स्थल रोडवेज, रेलवे स्टेशन, मंदिर प्रांगण, स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करते हुए इधर-उधर सो रहे लोगों को नगर पालिका के बगल में स्थित आश्रय स्थल पहुंचाया तथा आला अधिकारियों को भी अवगत कराया। वहीं जरूरतमंदों, पुजारियों और रिक्शा चालकों को कम्बल भी वितरित किया।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 धर्मवीर तिवारी ने बताया कि “कड़ाके की ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने जिला प्रशासन के दावों को काजगी खानापूर्ति बताते हुए कहा कि यदि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नामित अधिकारी प्रतिदिन सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करें तो गरीब लोग ठंड में इधर-उधर नहीं सोएंगे और ठंड से उनका बचाव भी हो सकेगा। इस संबंध में मौके से ही उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
इस मौके पर मनीष अग्रहरी, तन्मय त्रिपाठी, धर्मेंद्र पटेल, योगेश सिंह, रवि जायसवाल, अखिलेश कश्यप, राहुल शर्मा, झुर्री चाय वाला, अशोक शर्मा, सुनील चौहान आदि भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।