[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

म्योरपुर में हुआ वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

[metaslider id="38102"]

एस प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर । गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे मानसिक रोग के लक्षण तथा निदान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया। गुरुवार को म्योरपुर सीएचसी परिसर में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ द्वारा फीता काटकर किया गया।जिले से आए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रेमनाथ ने बताया कि मानसिक रोग अन्य रोगों की तरह है इस रोग को छुपाने के बजाय इस रोग का इलाज कराना चाहिए।मानसिक रोग के कई लक्षण हो सकते हैं जैसे उलझन एवं घबराहट होना, नींद कम आना या अत्यधिक आना, उदास मन, निराशा के भाव एवं आत्महत्या के विचार आना, पश्चाताप की भावना, काम में मन न लगना, यौन इच्छा में कमी, अत्यधिक साफ सफाई करना, एक ही कार्य को बार-बार करना जैसे हाथ धोना ,बंद ताले को चेक करना, अनजाना भय भूत-प्रेत, देवी देवता आदि की छाया का भ्रम होना, शक करना, अपने साथ के चरित्र पर शक करना, ऐसी चीजों को देखना एवं सुनना जो आसपास मौजूद नहीं है, बुद्धि का कम विकसित होना या याददाश्त की कमी होना, मिर्गी बेहोशी या अन्य प्रकार के दौरे आना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं। उपरोक्त लक्षण दिखाई देने पर यथाशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मनोरोग चिकित्सक से सलाह लेकर नियमित उपचार करना चाहिए। ऐसे लक्षण दिखने पर लोगों को अंधविश्वास में न आकर मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति का इलाज करवाना चाहिए। साइकोलॉजिस्ट विधि खन्ना ने बताया कि मानसिक रोग के कई कारण हो सकते हैं जैसे गर्भ में बच्चे का विकास सही से न हो पाना,आपसी संबंधों में तनाव, आनुवंशिक कारण जैसे कई कारण है।आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी तथा मानसिक तनाव भी मानसिक रोग के कारण बन रहे हैं इसलिए लोगों को तनाव रहित जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए। शिविर में आए मानसिक रोगियों को जांच के बाद निशुल्क दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा० राजन सिंह पटेल, वरिष्ठ सर्जन डा० गिरधारीलाल, डा० संजीव बिंद, डा० अंकित राय, डा० पल्लवी सिन्हा,विरेंद्र कुमार, उमाशंकर पांडेय, अमित कुमार, संतुराम, हरिगेंद प्रसाद, प्रेमचंद यादव, सुधीर कुमार सहित तमाम स्वास्थयकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button