सोनभद्र

डीबीए चुनाव-2023 : रामचंद्र सिंह अध्यक्ष, विमल प्रसाद सिंह महामंत्री निर्वाचित

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज कचहरी परिसर स्थित एसोसिएशन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच नई कार्यकारिणी के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक चले मतदान में 333 में से 248 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। शाम 4 बजे से मतों को मतगणना कराकर शाम को परिणाम घोषित कर दिया गया। प्रत्येक राउंड में 100 मतगणना कराई गई।

अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों के लिए कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार कनौजिया को 80 मत एवं रामचंद्र सिंह को 167 मत, महामंत्री पद के लिए राजेंद्र कुमार यादव को 121 एवं विमल प्रसाद सिंह 125 मत तथा कोषाध्यक्ष के लिए महेंद्र प्रताप सिंह को 128 व टीटू प्रसाद गुप्ता को 118 मत मिले।

मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल व सहायक चुनाव अधिकारी एड0 पवन कुमार सिंह ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदान कार्य शुरू कराया। पहला मतदान एल्डर कमेटी के चेयरमैन एड0 ओमप्रकाश सिंह ने किया। इसके बाद अन्य ने मतदान किया लेकिन शुरूआत धीमी रही। दोपहर 12 बजे तक महज 120 मत पड़े। उसके बाद से तेजी आई तो शाम 2.30 बजे तक 248 मतदाताओं ने मतदान किया के जरिए अपने फैसले को सुरक्षित कर दिया। 2 मत टेंडर वोटिंग के पड़े थे।

उसके बाद सादे समारोह में सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को एल्डर कमेटी चेयरमैन की मौजूदगी में शपथ भी दिलाई गयी। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

एल्डर कमेटी के सदस्य एड0 राजेश कुमार सिंह, एड0 विश्राम सिंह, एड0 श्रीनाथ सिंह, एड0 राजनाथ सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष विंध्यवासिनी प्रसाद सिंह, निवर्तमान महामंत्री रामजियावन सिंह यादव, एड0 अतुल प्रताप पटेल, एड0 प्रदीप कुमार, एड0 सुरेश सिंह, द्वारका नाथ नागर, अरुण कुमार सिंघल, एड0 राजकुमार सिंह, एड0 कृष्णानंद सिंह, एड जितेंदर, एड चन्द्र प्रकाश सिंह संदीप जायसवाल आदि व्यवस्था दुरूस्त रखने में लगे रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page