Sunday, May 28, 2023

विहिप व बजरंग दल ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।बुधवार को आंतकवाद के विरोध मे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने तहसील प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया।बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दुद्धी तहसील प्रांगण पहुँच कर बीते दिनों देश के कई हिस्सों में हिंदुओं के ऊपर हमला कर हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र करने वालों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार दुद्धी ब्रजेश वर्मा को सौंपा।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि “आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है जिसकी ओर हम महामहिम ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं। कभी “सर तन से जुदा गैंग” सक्रिय होता है तो कभी ‘लव जिहाद’ या ‘जिहाद’ के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। हिंदू संगठनों उनके कार्यकर्ताओं और हिंदू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

विहिप विभाग मंत्री राजेश सिंह ने मांग करते हुए कहा कि घृणा फैलाने व झूठे विक्टिम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाया जाए। वहीं इन हमलों में सम्मिलित अवयस्कों को वयस्क के समान माना जाए जिससे अवयस्कों को मिलने वाला संरक्षण इन क्रूर हमलावरों और हत्यारों को न मिल सके।

इस दौरान विहिप विभाग संगठन मंत्री सतीश, जिला सह संयोजक आलोक जायसवाल, जिला सुरक्षा प्रमुख विकास जौहरी, प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप गुप्ता, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक सोनू जायसवाल, सह संयोजक भानुप्रताप सिंह, रेणुकूट संयोजक अशोक मौर्या, सह संयोजक मोहित जायसवाल, मनीष जायसवाल, अनुराग त्रिपाठी, अमृत अग्रहरि, पीयूष कांशकर, मनीष, राहुल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page