सोनभद्र

दुद्धी में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह 25 जनवरी को, पात्र लाभार्थी जल्द करें आवेदन

रमेश (संवाददाता)

दुद्धी प्रदेश सरकार गरीब बेटियों के शादी के लिए मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र जोड़ों की शादियां कराती है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के क्रम में इस बार भी प्रदेश के जिला,तहसील तथा ब्लॉक मुख्यालयों पर सामुहिक विवाह योजना का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पात्र लड़कियों की शादियां करायी जाती है।मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक कन्याओं के लिए 51 हजार रुपये खर्च करती हैं, जिसमें 25 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजी जाती है जबकि 10 हजार रुपये का कन्या को जेवर,वर्तन आदि पर खर्च की जाती है।इसके अलावा सामुहिक विवाह आयोजन पर 6 हजार रुपये की धनराशि खर्च किए जाने की व्यवस्था है।
दुद्धी ब्लॉक में आगामी 25 जनवरी को सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।
खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुद्धी ब्लॉक में 25 जनवरी को दुद्धी में ही डिग्री कॉलेज परिसर में सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।उन्होंने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के पात्र कन्याओं को सामुहिक विवाह के लिए कही बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।अब दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय पर ही सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इसके लिए कम से कम 101 जोड़ों के शादी का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार सामुहिक विवाह योजना के लिए कन्या उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।इसके अलावा कन्या के अभिभावक निराश्रित एवं निर्धन हो।आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो,विवाह के समय पुत्री की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।इसके लिए स्कूल प्रमाण पत्र या आधार कार्ड या परिवार रजिस्टर की नकल सहित अन्य मान्य दस्तावेज पेश कर सकते हैं।अनुसूचित,अनुसूचित जनजाति व पिछड़ी जाति के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।
खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि अपने कन्याओं का सामुहिक विवाह के लिए तत्काल आवेदन करें, यदि किसी भी आवेदक को फॉर्म आदि भरने में कोई समस्या हो तो सहायता के लिए अपने ग्राम पंचायत सचिव या खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button