Sunday, June 4, 2023

स्टेट विद्यालय से खपरैल कंडी सहित अन्य छाजन गायब

Must Read

धर्मेंद्र गुप्ता ( संवाददाता )

विंढमगंज। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हरपुरा गांव में स्थित स्टेट विद्यालय की खपरैल कंडी सहित अन्य छाजन चोरी हो जाने से गांव में हड़कंप मच गई।स्टेट विद्यालय के खपरैल, कंडी एवं छाजन गायब होने की सूचना ग्रामीण सुरेंद्र यादव ने विंढमगंज थाना तथा क्षेत्रीय लेखपाल को दिए जाने की बात बताई।उन्होंने कहा गांव में काफी पुरानी स्टेट विद्यालय है।जिसका संचालन काफी दिनों से बन्द चल रही है।बीच में उक्त विद्यालय को ग्रामीणों के सहयोग से जीर्णोद्धार भी कराया गया था लेकिन विगत कुछ वर्षों से बन्द पड़े स्टेट विद्यालय से दरवाजा खिड़की गायब कर दिया गया और कुछ दिन पहले कुछ लोगों खपरैल कंडी सहित अन्य छाजन पर भी हाथ साफ कर लिया तथा स्टेट की भूमि को भी अतिक्रमण करने के फिराक में जुटे हुए हैं।
उन्होंने सक्षम अधिकारियों से स्टेट विद्यालय से चोरी हुई सामानों की खोजबीन करने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि स्टेट विद्यालय से खपरैल सहित अन्य सामान गायब हो गई है।गांव में खोजबीन की जा रही है तथा सामान गायब होने की सूचना विंढमगंज थाने को सेलफोन के माध्यम से दे दी गई है।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page