[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

वर्षो से लग रही सब्जी मंडी को खाली कराने पहुचा रेलवे लोगो मे आक्रोश

[metaslider id="38102"]

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

चोपन। नगर के रामलीला मैदान में वर्षों से चल रही सब्जी मंडी को हटाने के लिए रेलवे पूरी फोर्स के साथ मंगलवार को रामलीला मैदान में आ धमकी। एक दिन पहले अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम देने के बाद मंगलवार को रेलवे विभाग के अधिकारी आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंचे। टीम के समझाने के बाद भी जब कुछ लोग वहां से हटने को राजी नहीं हुए तो टीम ने अतिक्रमण वाले स्थान पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने लगी इस पर लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया। इस मामले की सूचना पर नगर के भाजपा नेता व समाजसेवी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों से वार्ता कर मामले को शांत कराया।सब्जी विक्रेताओं का दावा है की नगर के रामलीला मैदान में सब्जी की मंडी 50 वर्ष से भी अधिक समय से लग रही है। रेलवे ने एक दिन पहले अल्टीमेटम जारी कर अचानक जगह खाली करने का फरमान जारी कर दिया लोगों का कहना था कि वर्षों से उनके परिवार की गुजर बसर उक्त स्थान पर फल और सब्जियां बेचकर हो रही है यदि रेलवे उन्हें यहां से हटाता है तो वे कहां जाकर व्यवसाय करेंगे। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। बहरहाल भाजपा नेताओं व समाजसेवियों के हस्तक्षेप के बाद रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया और सब्जी विक्रेताओं को पुनः सब्जी मंडी लगाने की अनुमति मिल गई। गौरतलब हो कि चोपन सब्जी मंडी में आसपास के दर्जनों गांवो के छोटे छोटे कृषक यहीं पर सब्जी बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं जिसमें रेलवे के कर्मचारी भी उक्त सब्जी मंडी से ही सब्जी की खरीदारी करते हैं साथ ही नगर के लोग परंतु इधर कुछ दिनों से स्थानीय रेलवे प्रसाशन की भौंवे इन गरिबों पर टेंढ़ी हो गई है।चर्चाओं की माने तो स्थानीय रेलवे में एक कर्मचारी अपने निजी लाभ के लिए रेलवे प्रशासन को भड़का रहा है। जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button