Sunday, May 28, 2023

संक्राति के मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Must Read

धर्मेंद्र गुप्ता (संवाददाता)

– संक्रांति के मेले में पहुँचते हैं समीपवर्ती राज्यों के भी लोग

– इस बार 14 व 15 जनवरी दो दिन मेले का हुआ आयोजन

विंढमगंज (सोनभद्र) । दुद्धी तहसील क्षेत्र के कनहर व ठेमा नदी के संगम क्षेत्र में स्थित श्मसान घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार बृहद मेला रविवार को आयोजित हुआ । दो दिन मेले का आयोजन होने के बावजूद भी लोगों की भीड़ अधिक देखी जा रही थी।
मकर संक्रांति के दिन प्रत्येक वर्ष मेले के आयोजन की परम्परा सैकड़ों साल से चली आ रही है ।यहाँ आज संक्रांति के दिन उषा काल से ही स्नान दान आदि की क्रिया लोगों ने किया। मेले में सीमावर्ती झारखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश आदि राज़्यों से चलकर मेला प्रेमी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर हिराचक गांव में कनहर के रेत पर दूर तक फैला संक्रांति का मेला आकर्षण के बावजूद रहस्य समेटे हुए है।मेले में खिलौने बेचने वाले तथा दूर दराज से आने वाले दुकानदार एक दिन पहले से ही जुट जाते है।मेले में गुड़ की जलेबी,लकठो,चाट पकौड़े के अलावे चरखी और जादू का खेल भी मेल प्रेमियों को आकर्षित कर रही थी। मेला में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की मौजूदगी मेला प्रेमियों को शांति एवं सुरक्षा प्रदान करती रही।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page