सोनभद्र

अखण्ड हरिकीर्तन के साथ राजा लाखन वीर बाबा का वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

चोपन। नगर हाईडिल कालोनी सब स्टेशन के समीप स्थित राजा लाखन बीर बाबा मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। कीर्तन का शुभारंभ श्री राजा लाखन वीर बाबा का विधि विधान से पूजन अर्चन कर वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ। ग्रामीणों व स्थानीय समाजसेवियों के सामूहिक सहयोग से 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन में गांव के विभिन्न टोलों के दर्जनों महिला पुरुष कीर्तन मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। कीर्तन के बोल हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण हरे हरे तथा ढोलक झाल और करताल के बोल पर भक्त श्रद्धालु झूमते रहे। पुरोहित शारदा पाठक ने बताया कि मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ-साथ 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरिकीर्तन के आयोजन से लोगों के घरों में सुख, शांति, समृद्धि, तथा भक्तों के मन को शांति के साथ घरों में खुशहाली आती है। अखंड हरिकीर्तन के पूर्व पूरे मंदिर परिसर की विशेष साज-सज्जा की गई है। बताया गया कि यहाँ हरिकीर्तन का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। यहां के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि हरि कीर्तन का आयोजन करने से सुखमय का वातावरण फैलता है। इसके अलावा हरि कीर्तन में हमारे पुराने सगे संबंधी, दोस्त आदि से भेंट मुलाकात होती है। हरि कीर्तन की शुरुआत से ही पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। लोग भगवान की भक्ति में झूमने लगते हैं। अखंड हरिकिर्तन का समापन शनिवार को हवन, भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। इस मौके पर बाबा फौजदार कमेटी के दयाशंकर, अमरनाथ चौधरी,बलवंत कुशवाहा, बड़क गुप्ता, रमेश गुप्ता, विरजू राम,लोकनाथ केशरी पूजारी रामजी आदि मौजूद रहे|

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button