Monday, May 29, 2023

कइसो इंजेक्शन लगाओ डॉक्टर, बकरी हमारी मरि गई, पीड़िता बकरी का शव लेकर पहुंची अस्पताल

Must Read

राहुल शुक्ला (ब्यूरो)

खुटार-शाहजहांपुर। शुक्रवार दोपहर नगर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी पीड़ित महिला शरबरी अपनी बकरी का शव लेकर खुटार के पशु चिकित्सालय पहुंची महिला रो-रोकर डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा रही थी और कह रहे थे कि गलत इंजेक्शन लगने की वजह से बकरी मर गई महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले बकरी जल गई थी जिसका इलाज सरकारी पशु चिकित्सालय से चल रहा था शुक्रवार को अस्पताल के एक चिकित्सक ने महिला के घर जाकर बीमार बकरी के एक इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी हालत खराब होने लगी महिला ने डॉक्टर से हालत बिगड़ने की बात कही तो डॉक्टर ने दो इंजेक्शन और लगाए जिसके बाद बकरी मर गई। महिला बकरी के शव को लेकर अस्पताल पहुंची और रो-रो कर अपनी ब्यथा सुनाई।
चिकित्सक खबर लिखे जाने तक मामले में समझौता कराने के प्रयास में जुटे हुए थे हालांकि बकरी का शव अस्पताल में काफी देर तक पड़ा रहा।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page