सोनभद्र

ग्राम चौपाल में बीडीओ ने सुनी समस्याएं

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के दुमहान एवं कादल गांव के कम्पोजिट विद्यालय परिसर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। बीडीओ दुद्धी ने समस्याओं को सुनकर जल्द निस्तारण करने का आश्वसन दिया। दुमहान गांव में ग्राम प्रधान सरजू के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें आवास सहित अन्य मामलों से जुड़े 18 मामले में 8 आवास जैसे मामलों का निस्तारण किया गया। वहीँ कादल गांव में प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार के अगुवाई में कुल 12 मामले में में 5 मामलों का निस्तारण किया गया। ग्राम चौपाल में सुनवाई के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि गांव के अविवाहित युवक युवतियों सामुहिक विवाह में भाग लेने वाले लोग समय से पंजीकरण कराकर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में पहुँचे। गांव में आवास, शौचालय, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, एनआरएलएम सहित अन्य विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समर बहादुर सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सीडीपीओ दुद्धी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मनोज कुमार, सचिव राघवेंद्र सिंह, पी0पी0 रामप्यारे, लेखपाल, आंगनबाड़ी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button