Saturday, September 30, 2023

दुद्धी बार अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की भंग,इल्डर कमेटी गठित

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

  • दुद्धी।दुद्धी बार की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया को गति देते हुए, शुक्रवार को सम्पन्न हुई आमसभा की बैठक में अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।
  • इसके पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव एवं सचिव उमेश चंद ने सदन में पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और कार्यकारिणी द्वारा बार व जनहित में नये कोर्ट की स्थापना समेत अन्य विन्दुओं पर किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्ष ने सदन का आभार जताते हुए कहा कि सम्मानित सदस्यों के सहयोग से वर्तमान कार्यकारिणी ने अपना सफलतम कार्यकाल पूरा किया। पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी समेत अन्य वक्ताओं ने नये कोर्ट की स्थापना एवं रिक्त पड़े कोर्ट में न्यायाधिकारी की नियुक्ति के संदर्भ में मा. मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट से शिष्टमंडल की हुई मुलाकात पर विस्तार से जानकारी दी।
  • अंत में अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।इसके बाद वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से इल्डर कमेटी गठित की गई। जिसमें चेयरमैन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सिंह को दी गयी।वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में रामदुलारे गुप्ता एवं सदस्य सुरेन्द्र दत्त उपाध्याय, रविकांत व कृष्णदेव को बनाया गया। नवगठित इल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय सिंह ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने का आश्वासन सदन को दिया। इस मौके पर कुलभूषण पांडेय,योगेंद्र रवानी,अरुणोदय जौहरी, बलवंत सिंह,संतोष कुमार,आनंद कुमार,शन्नो बानो समेत भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : जिले के 32 हजार पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवारों को मिलेगा ‘आयुष्मान’ का वरदान

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । जिले में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में यदि छह या छह...

Sonbhadra News : मिशन शक्ति दीदी के संबंध में पुलिस लाइन में सेमीनार का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन...

Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज आज नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एण्ड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबीटीज, कार्डियोवैस्कुलर...

You cannot copy content of this page