सोनभद्र

Sonbhadra News : सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 -7007444590

सोनभद्र । आज भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल की अगुवाई में रॉबर्ट्सगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री/भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। भारतीय जनता पार्टी ने अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयन्ती को पूरे जिले में सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रुप में मना रही है।

इस मौके पर जिला प्रभारी अमरनाथ यादव ने कहा कि “आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन मना रहा है। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिन्दी कवि पत्रकार व प्रखर वक्ता भी थे व जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे।अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1921 को हुआ था उनके पिता का नाम कृष्णबिहारी बाजपेयी था उन्होंने ने अपनी शिक्षा ग्वालियर के बिक्टोरिया कालेज से ली जिसे अब लक्ष्मीबाई कालेज के नाम से जाना जाता है, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। अटल बिहारी बाजपेयी एक ओजस्वी वक्ता और जनकवि थे अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मां भारती को विश्व में गौरवान्वित किया और भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे उनके जीवन के हर एक पल से हमें कुछ ना कुछ सिखने को मिला। अटल बिहारी बाजपेयी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ ही लेखक व कुशल वक्ता भी थे वे देश के गौरव थे राजनीति के मायने क्या होना चाहिए, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के माध्यम से इसे समझाया उनका योगदान युगों युगों तक भुलाया नही जा सकता।”

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि “देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी कवि व प्रखर वक्ता थे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे तथा लंबे समय तक राष्ट्रधर्म राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत पत्रिकाओं का संपादन किया। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके पदचिन्हो पर चलकर काम करें यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला उपाध्यक्ष/कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश दूबे, जिला उपाध्यक्ष ई0 रमेश पटेल, उदयनाथ मौर्य, अशोक मौर्य, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री शंम्भू नारायण सिंह, संतोश शुक्ला, राकेश मेहता, विनोद पटेल, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, सागर मणी, कमलेश चौबे, सुरेश शुक्ला, रविन्द्र केशरी, आशुतोश चौबे, मनीश अग्रहरी, दिलिप चौबे, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल, कैलास तिवारी, राजन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page