Sonbhadra news : 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एसओजी और घोरावल थाना पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बढ़ी सफलता मिली है। बिक्री के लिए जा रहे दो तस्करों को पुलिस 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.....

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और गिरफ्तार हेरोइन तस्करों के साथ पुलिस टीम....
sonbhadra
6:04 PM, May 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । एसओजी और घोरावल थाना पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बढ़ी सफलता मिली है। बिक्री के लिए जा रहे दो तस्करों को पुलिस 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
लखनऊ से हेरोइन लाकर सोनभद्र में बेचने का था प्लान -
आज पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "एसपी अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सुचना पर एसओजी और घोरावल पुलिस ने रविवार की रात लखनऊ के अकबरी गेट से दो तस्कर जैत निवासी पुष्पराज उर्फ़ श्याम यादव पुत्र बाबूलाल यादव तथा बहुअरा निवासी आफ़ताब पुत्र नूर मुहम्मद बढ़ी मात्रा में हेरोइन लेकर घोरावल के रास्ते सोनभद्र आ रहे कि जैसी ही घोरावल थाना क्षेत्र के कर्रीबरांव मोड़ पर पहुँचे पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभियुक्तों बाराबंकी निवासी अंकल उर्फ़ अब्दुल उर्फ़ मोहम्मद फैजान तथा बहुअरा निवासी बबलू खान उर्फ़ मुहम्मद उमर पुत्र नूर वहीं तलाशी के दौरान उनके कब्जे से प्लास्टिक की दो थैलियों से 500 ग्राम हेरोइन, तीन मोबाइल फोन तथा दो हजार रूपये नकद बरामद हुआ है। अभियुक्त पुष्पराज पूर्व में भी NDPS एक्ट में वांक्षित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध घोरावल थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"
मो0 उमर के जेल जाने के बाद यहीं दोनों सम्हाल रहे थे हेरोइन तस्करी का उसका धंधा -
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन दोनों को लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान निवासी बाराबंकी ने हेरोईन दिया था। अभियुक्त आफताब से पूछने पर बताया कि अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से उनका परिचय उनके भैया बबलू खान उर्फ मोहम्मद उमर पुत्र नूर मोहम्मद जेल हाजिर होने से पहले करवाया था और बताया था कि जब तक वह जेल में रहेंगे तब तक श्याम यादव उर्फ पुष्पराज के साथ जाकर अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से हेरोईन लेकर धंधा करते रहना, वहीं हेरोईन वह लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से लेकर अपने ठिकाने रॉबर्ट्सगंज पर जा रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर यह भी बताया कि वह लोग घर लाकर हेरोईन को छोटे-छोटे पैकटों में भरकर रॉबर्ट्सगंज व रामगढ़ के क्षेत्रों में पीने वाले व फुटकर बेचने वालों को बेचते हैं। पहले यह मोहम्मद उमर उर्फ बबलू करवाते थे जब से वह जेल गए तब से वह और श्याम यादव उर्फ पुष्पराज से मिलकर करवा रहा हूं, बेचने से जो भी मुनाफा होता है वह लोग आपस में बांट लेते हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ये रहे मौजूद -
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा थाना घोरावल, निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल, हे0का0 सतीश कुमार सिंह, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 सत्यम पाण्डेय, का0 अजीत कुमार, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, हे0का0 सर्वजीत यादव, हे0का0 चालक राजीव कुमार, का0 योगेश पटेल, का0 नीतेश कुमार सिंह थाना घोरावल मौजूद रहे।