Sonbhadra News : विभिन्न मांगों क़ो लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने सौंपा CDO क़ो ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आज आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में विकास भवन पहुंचकर BLO में जबरन ड्यूटी नहीं लगाने सहित विभिन्न मांगों क़ो लेकर CDO......

sonbhadra
10:12 PM, July 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आज आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में विकास भवन पहुंचकर BLO में जबरन ड्यूटी नहीं लगाने सहित विभिन्न मांगों क़ो लेकर मुख्य विकास अधिकारी क़ो ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि "आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की जबरन BLO ड्यूटी लगाया जा रहा है, जिसका संघ विरोध करता है। विभाग लगातार कार्यकत्रियों पर ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण का दबाव बना रहा है। कार्यकत्रियों को मानदेय रोकने और सेवा समाप्ति की चेतावनी दी जा रही है। उन्हें निजी मोबाइल से काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कई परिवारों के पास मोबाइल नहीं है या बेहद बेसिक मोबाइल हैं। महिलाओं और बच्चों के आधार पर फोटो व मोबाइल नंबर अपडेट न होने से पंजीकरण और प्रमाणीकरण में समस्या आ रही है। विभाग द्वारा दिए गए मोबाइल की क्षमता बहुत कम है। विभाग की मांग के अनुसार काम केवल 5G मोबाइल से ही संभव है। कार्यकत्रियों को न तो मोबाइल रिचार्ज की राशि मिली है और न ही सिम कार्ड। वही 6 हजार रूपये मानदेय में आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों क़ो 15-20 हजार रूपये का मोबाइल फोन भी खरीदना पड़ा। इस उत्पीड़न के कारण कई कार्यकर्ता डिप्रेशन और हृदय रोग जैसी बीमारियों से जूझ रही हैं।"
प्रदेश महासचिव उर्मिला विश्वकर्मा ने कहा कि "लाभार्थी का आधार में मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है उनका हर गांव व नगर में जो रोजगार सेवक एवं आपरेटर रखे गये हैं उनको आदेश दिया जाय ताकि सभी लाभार्थियों का आधार लिंक हो सके। जिन लाभार्थियों को हाटकुक्ड एवं पुष्टाहार मिलता है, लाभार्थी के हिसाब से और समय-समय पर हर माह के 10 तारीख तक मिल जाय ताकि समय से हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पोषण ट्रेकर पर समस्त फीडिंग कर सके।"
वहीं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उर्मिला सिंह ने बताया कि "पिछले एक वर्षों से कई आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का मानदेय बाधित है, जिनका निस्तारण करते हुए उनका तत्काल बाधित मानदेय दिया जाए।"