Sonbhadra News : जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करेगा "सारथी", सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आज विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रैली क़ो रवाना किया। तत्पश्चात पिछले वर्ष नसबंदी कार्यक्रम में.....

सारथी वाहन क़ो हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार व अन्य....
sonbhadra
6:07 PM, July 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रैली क़ो रवाना किया। तत्पश्चात पिछले वर्ष नसबंदी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों क़ो सम्मानित किया गया।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर है परिवार नियोजन के संसाधन -
इस दौरान सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "आज से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा की शुरुआत की जा रही है, जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, जन संवाद, स्वास्थ्य शिविर तथा प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में आज सारथी रैली क़ो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस वर्ष की थीम मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही रखी गई है। इस थीम के माध्यम से महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रहेगा। सारथी वाहन से जनपद और ब्लॉक स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम व साधनों के प्रति लोगों को जागरुक किया जायेगा इसके साथ ही नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्रीय आशा के माध्यम से सास-बहू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय, पीएचसी-सीएचसी व जिले की शहरी पीएचसी समेत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध हैं। परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है।"
उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक किए गए सम्मानित -
इसके पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य (महिला नसबन्दी) करने वाले डॉ0 ए0पी0 सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-चोपन डॉ0 सुभाष चन्द्र को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लाक-घोरावल, रावर्ट्सगंज (ककराही) एवं चोपन के अधीक्षक को सम्मानित किया गया साथ ही पुरुष नसबन्दी-एनएसवी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ0 डी0पी0 सक्सेना, दी आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद -
अंत में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉ0 जी0एस0 यादव ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया। गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव, डॉ0 प्रेमनाथ, डॉ0 पी0एस0 राय, अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्र/एनजीओ प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।