Sonbhadra News : सीओ के नेतृत्व में चार थानों की फ़ोर्स ने किया फ्लैग मार्च
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी एवं खलीयारी बाजार में शुक्रवार को सीओ रणधीर कुमार मिश्रा की अगुवाई में चार थानों की फ़ोर्स ने फ्लैग मार्च किया ।

sonbhadra
7:40 PM, June 6, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी एवं खलीयारी बाजार में शुक्रवार को सीओ रणधीर कुमार मिश्रा की अगुवाई में चार थानों की फ़ोर्स ने फ्लैग मार्च किया ।
फ्लैग मार्च पवनी भारतीय स्टेट बैंक से होते हुए वैनी, खलीयारी बाजार में किया गया । सीओ रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया आगामी त्योहारों एवं आमजन के सुरक्षा व सहयोग के लिए यह फ्लेग मार्च किया गया । इस मौके पर रायपुर थाना प्रभारी रामदरश राम, रामपुर बरकोनिया प्रभारी कमलनयन दुबे, माची थाना प्रभारी सुर्यभान, पनुगंज थाना प्रभारी दिनेश पांडेय के साथ भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी मौजूद रही ।