Sonbhadra News : दबंगों की दबंगई से अजीज आ गोंगपा ने प्रदर्शन कर सौंपा 20 सूत्रीय ज्ञापन

दबंगों से परेशान दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों गांवों के आदिवासियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन कर एडीएम क़ो 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा एसपी....

news-img

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते गोंगपा के कार्यकर्ता व ग्रामीण....

sonbhadra

6:49 PM, July 11, 2025

Whatsapp चैनल फॉलो करे !

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । दबंगों की दबंगई से अजीज आकर दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों गांवों के आदिवासियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन कर एडीएम क़ो 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात कर जानमाल की सुरक्षा की मांग की।

इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि "आदिवासियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे जितना बड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े किया जाएगा।"

जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि "दबंगों द्वारा आदिवासियों का घर व मकान ढहा दिया गया है। जमीन भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा दहशत भी फैलाया जा रहा है। जिसकी वजह से आदिवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। अगर शीघ्र मामले को गम्भीरता से नहीं लिया जाता तो किसी भी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है।"

ज्ञापन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि "दबंगों द्वारा बाबूलाल, रामसुंदर, रामप्रसाद, लालबहादुर, अमृतलाल, रीता देवी व लीलावती की जमीन हड़पने व घर ढहाने का प्रयास किया जा रहा है। आए दिन जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित करने के साथ ही दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है। दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने, जानमाल की सुरक्षा करने, आदिवासी इलाकों में निःशुल्क दवा वितरण कराए जाने, आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने, कल कारखानों में नौकरी के साथ ही रोजगार दिलाने, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, पेंशन आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई है। दोनों अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।"

इस दौरान बाबूलाल अरमो, अमर सिंह मरकाम, राजेश्वर, शेर सिंह, सुदेश, रामसुंदर, रामजीत कोरचो, खतिन्दर मरकाम, रीता देवी, रजनी गोड़, लीलावती देवी, बलवंत सिंह, धनपतिया, पार्वती, मानकुंवर, मीना देवी, अनीता, दौलतिया, देवकुमार, देवमूरत पोया, अरुण कुमार, रामप्रकाश, रजवंती, प्रमिला, रामरतन, अमृत सिंह, रामफल, गंगाराम, वेचन सिंह, माया देवी, पनमतिया देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रही।

Sponsored

सम्बंधित खबर

Sponsored
Logo

Office Address :सोनभद्र, उत्तरप्रदेश (231216)

Chief Editer :Shantanu Kumar Biswas

Contact Us :+91 9415873885

Email:info.janpadnewslive@gmail.com

Download App

Google play store

Subscribe Now

Youtube

Janpad Mirror

Follow Us

Developed By  SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Janpad News Live 2024. All rights reserved.