सोनभद्र

Sonbhadra News : टीम ने NQAS के तहत दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया भौतिक मूल्यांकन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा नेशनल क्वालिटी असेसमेन्ट (NQAS) के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र के ब्लाक चतरा का आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ वेलनेस सेन्टर) नेवारी में शुक्रवार एवं ब्लाक राबर्ट्सगंज (केकराही) का आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ वेलनेस सेन्टर) करकी को आज डॉ0 रविन्द्र बंसल एवं डॉ0 रूबी साहनी ने असेसमेन्ट किया। असेसमेन्ट के दौरान आशा, आशा संगिनी, एएनएम, सीएचओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की एवं तकनीकी जानकारी की मौके पर ही भौतिक परीक्षण करते हुए मूल्यांकन किया गया। साथ ही समस्त डाटाओं का वैलिडेशन रिकार्ड के साथ लाभार्थियों से पूछकर जाँचा गया। नेशनल असेसर डॉ0 रविन्द्र बंसल एवं डॉ0 रूबी साहनी द्वारा देखा गया कि जनपद सोनभद्र जैसे अति आकांक्षी जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से दूर-दराज जनता (बच्चे, बूढ़े, गर्भवती मातायें, किशोर एवं किशोरियों) को राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के अन्तर्गत रोगों की पहचान, जॉच एवं दवा के माध्यम से सेवायें दी जा रही है, जिसे सराहा गया। नेशनल असेसर द्वारा यह बताया गया कि एएनएम, सीएचओ, आशा एवं आशा संगिनी को इस जनपद में अच्छी जानकारी है एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक सेवाये प्रदान की जा रही है। उनके द्वारा यह उम्मीद जतायी गयी कि यह दोनों सेन्टर NQAS सर्टिफिकेशन के लिये अपनी पहचान बना सकती है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 मे जनपद सोनभद्र में कुल 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ वेलनेस सेन्टर) को NQAS कराने की तैयारी चल रही है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button