सोनभद्र

Sonbhadra News : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल से कार्यकर्ता उत्साहित – विजय बहादुर पाठक

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष/विधानपरिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल संरक्षण/दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ0 देवेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथियों विजय बहादुर पाठक व डॉ0 देवेन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल, राज्यसभा सांसद रामशकल, सदर विधायक भूपेश चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। बैठक में 15 से 21 जून तक चलने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए विस्तृत चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : जिलाधिकारी के क्रास चेकिंग में 9 BDO के बंद मिले CUG नं0, स्पष्टीकरण तलब

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा कि “मोदी सरकार का तीसरे कार्यकाल शुरु होने से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है और नये जोश के साथ पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों मे जुट गये है। 21 जून को मण्डल स्तर पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून को बूथ स्तर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जायेगा। आगे कहा कि आज भाग दौड व आधुनिक जीवन शैली मे फिटनेस के लिए हम सभी लोगो को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की जरुरत है। योग दिवस पर लोगो को योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया जायेगा।”

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने आये हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर एवं आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बैठक में लोकसभा प्रभारी रामप्रकाश दूबे, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत, विधानसभा प्रभारी विद्याधर तिवारी, राजेन्द्र पटेल, संयोजक कैलास बैसवार, शितला आचार्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, रमेश पटेल, अशोक मौर्या, कृष्णमुरारी गुप्ता, अमरनाथ पटेल, अनूप तिवारी, संतोष शुक्ला, सुनिल सिंह, बलराम सोनी, महेन्द्र पाण्डेय, सुबाष पटेल, दिलीप मौर्या, धर्मेन्द्र शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button