गाजीपुर

Gazipur News : प्रधानमंत्री के आगमन पर इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

फैयाज़ खान मिस्बाही(ब्यूरो)

गाजीपुर। प्रधानमंत्री,भारत सरकार के आगमन के दृष्टिगत 25 मई को बाहरी डायवर्जन किया गया है। कठवा मोड (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा।सभी वाहनों को कासिनाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा), जंगीपुर (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा, सभी वाहनों को अरशदपुर मोड़ (हाईवे कट) व कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा, चौकिया मोड़ (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा), महराजगंज हाइवे (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नही जायेगा), फॉक्सगंज आदर्श बाजार (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नही जायेग), बिलैचिया मोड (कोई भी भारी वाहन बद्रीचन्द्र पोखरा की तरफ नहीं जायेगा),

कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन व आपातकालीन वाहन को छोड़कर

आन्तरिक डायवर्जन / यातायात व्यवस्था हेतिमपुर मोड (कोई भी भारी वाहन जैसे बस आदि पुलिस लाइन की तरफ नहीं जायेगा, सैनिक चौराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा), पी०जी० कालेज (कोई भी छोटी व बड़ी वाहन पी0जी0 कालेज से पुलिस लाइन की तरफ नही जायेगा), नॉरकोटिक्स चौराहा (किसी भी प्रकार का वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा), आर०टी०आई० चौराहा (किसी भी प्रकार का वाहन VVIP वाहन को छोडकर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा), विकास भवन चौराहा (कोई भी वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नही जाएगा), खजुरिया तिराहा (कोई नी वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नही जाएगा), सैनिक चौराहा (कोई भी भारी वाहन आर०टी०आई० चौराहे की तरफ नहीं जाएगा), काली माता मन्दिर (पी0डब्ल्यू0डी० गेस्ट हाउस के पीछे)- कोई भी वाहन नारकोटिक्स चौराहे की तरफ नहीं जायेगा, दुर्गा मन्दिर गोरा बाजार (कोई भी वाहन गोरा बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जायेगा), हनुमान मन्दिर गोरा बाजार (कोई भी वाहन गोरा बजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जायेगा), हनुमान मन्दिर सरैया पुलिस लाइन के बगल (कोई भी वाहन पुलिस लाइन की तरफ नही जायेगा), विशेश्वरगंज चौराहा (कोई भी भारी वाहन अफीम फैक्ट्री / पुलिस आफिस की तरफ नहीं जायेगा, लंका की तरफ मोड़ दिया जायेगा),. लंका तिराहा (काई भी भारी वाहन सांसद तिराहे की तरफ नहीं जायेगा, लंका मैदान की तरफ मोड़ दिया जायेगा), बड़ी बाग चुंगी (कोई भी भारी वाहन सिचाई विभाग की तरफ नहीं जायेगा पार्किंग की तरफ मोड़ दी जायेगा।

उक्त डायवर्जन आपातकालीन वाहन पर लागू नही होगा।

शहर के अन्दर किसी भी ट्रकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button