गाजीपुर

Gazipur News : अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना ग्रस्त, 3 की मौत

फैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)

गाजीपुर। सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी बस जो अयोध्या से दर्शन करने के पश्चात वापस भोजपुर, बिहार जा रही थी कि अचानक सुबह करीब 5.30 बजे मुसेपुर, बाराचवर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे बस में बैठे करीब 36 यात्री घायल हो गये। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद व थानाध्यक्ष बरेसर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यूपीडा के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल PHC बाराचवर तथा जनपद मऊ भेजवाया। जहाँ गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया। अभी तक की सूचना के अनुसार जिला अस्पताल गाजीपुर में 21 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। इसी दौरान 03 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बस ड्राइवर राम निवास पुत्र राम आधार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम करथ थानां तारारी जनपद भोजपुर बिहार, कमला देवी पत्नी राम प्रवेश यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम करथ थाना तारारी जनपद भोजपुर बिहार और विनोद सिंह (आर्मी मैन) निवासी हसन बाजार थाना अभई जनपद भोजपुर बिहार तथा जनपद मऊ में भेजे गये। 11 व्यक्तियों के इलाज के दौरान 01 महिला सुनीता सिंह उर्फ सन्ध्या पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम हसन बाजार थानां अभई जनपद भोजपुर बिहार सहित कुल 04 की मृत्यु हो गयी है तथा अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व सभी प्रभावित घायलों की हरसंभव मदद हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद/मुहम्मदाबाद सहित पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button