उत्तरप्रदेशसोनभद्र

Sonbhadra News : केवड़िया बाबा धाम पर अनुष्ठान के नौ दिन हुए पूरे,भंडारा कल

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के कोरगी गांव में चल रहे वैदिक अनुष्ठान का नौवां दिन बुधवार को पूरा हो गया। पूजा समिति के संयोजक मथुरा सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह हवन पूजन के बाद भंडारा का कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय अनुष्ठान में आचार्य पं अरविन्द दूबे एवं विवेकानंद मिश्रा के अगुवाई में नित्य श्री दुर्गा सप्तशती, रामरक्षा स्तोत्रम्, विष्णु सहस्रनाम आदि पाठ के साथ साथ विधिवत पूजा पाठ संपन्न हो गया।

कनहर, मलिया और लौवा नदी के संगम क्षेत्र में स्थित पहाड़ी की चोटी से गूंज रहे वेदमंत्रों की ध्वनि से इस दौरान पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। इस मौके पर राजेन्द्र मौर्या, बिफन भगत, शंभूनाथ मौर्या, राजकिशोर, सुशील गुप्ता, श्याम नारायण, अशोक कुमार, महेंद्र कुशवाहा,कैलाश आदि उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button