सोनभद्र

Sonbhadra News : बलुई बंधीं समेत माइनर कार्य के दौरान घटिया मटेरियल प्रयोग का ग्रामीणों ने किया विरोध

राकेश चौबे

मारकुंडी । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत केवटा अतरवास स्थित बलुई बंधीं समेत नहर माइनरों का इन दिनों मरम्मत निर्माण कार्य चल रहा है जो ठिकेदार द्वारा कुरुहुल माइनर में ठिकेदार द्वारा पक्की कार्य के दौरान घटिया मटेरियल एवं मानक के विपरित निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया गया है। उक्त सम्बंध में अरविंद कुमार, सुरेश चौबे, विमलेश, शिवानंद मौर्या, विमलेश, प्रदीप कुमार इत्यादि लोगों ने बताया कि बलुई बंधीं सिंचाई विभाग प्रखण्ड राबर्ट्सगंज के तहत ठिकेदार द्वारा पीचिंग मरम्मत के साथ कुरुहुल माईनर में घटिया मटेरियल बालू रेत की जगह लाल मिट्टी और घटिया बोल्डर और मानक के अनुसार सीमेंट का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। जो तेज पानी के बहाव से आने वाले समय सभी सभी बोल्डर पिचिंग मरम्मत कार्य ध्वंस हो जायेगी जिसका सभी किसानों ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करा उचित कार्रवाई की मांग किया है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button