सोनभद्र

Sonbhadra News : जिले के 11 केंद्रों पर होगी पुलिस परीक्षा, DM-SP ने बैठक कर दिया आवश्यकता दिशा-निर्देश

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर 19008 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित

सभी परीक्षा केंद्रों व प्रमुख स्थानों/चैराहों पर लगाई गई है पर्याप्त पुलिस बल व क्यूआरटी टीम की ड्यूटी

परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक (पुलिस) किए गए हैं नियुक्त – डीएम

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा सम्पन्न – डीएम

सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी चैराहों/तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी रहेंगे तैनात – एसपी

सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से है सक्रिय, की जा रही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी – एसपी

आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही – एसपी

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 17 व 18 फरवरी को कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने परीक्षा के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी समय से पहले पूर्ण कर ली जाये। इस कार्य में देरी न की जाये और सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त कर लिए जायें जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 4752 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे कुल अभ्यर्थी 19008 सम्मलित होगें परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे 12 बजे तक और द्वितीय पाली में सांय 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा प्रारम्भ के 30 मिनट पूर्व ही अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मलित होना होगा इसके पश्चात अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों/चैराहों पर क्यूआरटी टीम, पी0ए0सी0 सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं, सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अनवरत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक, व एसएचओ एसओ, तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण निर्देश परीक्षा केन्द्रों पर पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी,पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे-मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा, हैण्डबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का समान आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है और किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अन्दर न ले जाने दिया जायेगा।”

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : बिदाई समारोह पर बच्चों ने दिखाया अपने कला का जौहर, मंत्रमुग्ध हुए अतिथि व अभिभावक

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी चैराहों/तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है। आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सुदृढ कानून व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु लगाये गये पुलिस बल/मजिस्ट्रेट का विवरण पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी आरक्षी,महिला आरक्षी,पीएसी व क्यूआरटी की तैनाती की गयी है।”

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, मुख्य कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, सी0ओ0 सिटी राहुल पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button