सोनभद्र

Sonbhadra News : बिदाई समारोह पर बच्चों ने दिखाया अपने कला का जौहर, मंत्रमुग्ध हुए अतिथि व अभिभावक

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी पुनर्वास प्रथम में मंगलवार को बारहवीं के बच्चों का बिदाई समारोह व कंपोजिट विद्यालय बीजपुर का वार्षिकोत्सव समारोह संयुक्त रूप से बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में पूजापाठ एंव हवन कार्यक्रम से शुरू हुआ बिदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अंत मे आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ विशिष्ट अतिथि दीपनारायण सिंह ने सह अतिथियों के साथ फीता काट कर सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया के उपयोग से सेहत पर दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक और सजीव नृत्य के माध्यम से सन्देश दिया गया कि बच्चे मोबाइल फेसबुक और गूगल आदि के चंगुल में फंस कर अपने माँ बाप से कैसे दूर हो रहे हैं।

कार्यक्रम में सोशल मीडिया की लत से बच्चों में मानसिक तनाव की बीमारी को दर्शाते हुए मोबाइल से दूर रहने की शानदार प्रस्तुति की गयी।इस दौरान बच्चों ने ब्रेक डांस,नागिन डांस,सोलो डांस की प्रस्तुति के साथ ही राम आये है समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं राधाकृष्ण की सजीव जोड़ी ने होली नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।राम आयेगें तो अंगना सजाऊंगी के नृत्य पर बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों से जमकर वाहवाही बटोरी।अंत मे अतिथियों और शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की और आगे की पढ़ाई के लिए विशेष टिप्स दिए।इस दौरान गुरुजनों और सहपाठियों से अगल होने के गम में बच्चों की आँखें नम हो गयी। इस अवसर पर उपेंद्र प्रताप सिंह, इंद्रेश सिंह, भोलानाथ पांडेय, रामभजन सिंह, श्रीराम यादव, राम कुंवर सोनवान, प्रधानाध्यापक आशारानी, चंद्रकुमार सिंह व क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक समेत सैकड़ो ग्रामीण,विद्यालय के शिक्षक व बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 9वीं की छात्रा अंजली कुमारी व शिक्षक धनन्जय शर्मा संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्रधानाचार्य ताड़क नाथ दुबे व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनोज दुबे ने किया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button