गाजीपुर

Ghazipur News : जिले में कुल मतदाता 29 लाख के पार- डीएम

फैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मंगलवार 23 जनवरी से मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची को देखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय संबंधित तहसील कार्यालयों तथा मतदेय स्‍थलों पर जनसामान्‍य के लिए निशुल्‍क उपलब्‍ध रहेगा। उन्‍होने बताया कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद के सातों विधानसभाओं में कल 29 लाख 23 हजार 32 मतदाता पं‍जिकृत है। जिसमे 15 लाख 41 हजार 992 पुरुष्‍ मतदाता, और 13 लाख 80 हजार 955 महिला मतदाता और 85 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उन्‍होने बताया कि 27 अक्‍टूबर 2023 से सात जनवरी 2024 तक चले इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के कुल दो लाख 32 हजार 35 आपत्तियां प्राप्‍त हुई। जिसमे 18 से 19 वर्ष के 44 हजार 345 युवा मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। वर्तमान पुनरीक्षण अवधि में पुरुष 64003, महिला 81413 तथा थर्ड जेंडर 7 नाम शामि किये हैं तथा 32119 पुरुष मतदाता, 27972 महिला, थर्ड जेंडर 11 मतदाता कुल 60102 मतदाताओं का नाम अब मार्जित किये गये हैं। जिसमे मृतक 25491, शिफ्टेड 18932 एवं रिपिटेड 14610 मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन में 85321 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एके सिंह और सूचना अधिकारी राकेश कुमार मौजूद थे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page