राकेश चौबे
मारकुंडी । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय ईट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई ।मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को सुरक्षित केविन से निकाल कर जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार की मध्य रात्रि के पश्चात नारायणपुर से ट्रक ईट लोड कर के रेनुकूट जा रही थीं कि मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय दूसरे और तीसरे मोड़ के बीच अनियंत्रित हो कर पलट गई, मौके पर पहुंची गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ ट्रक केविन में फसे घायल चालक तेजबली 45 वर्ष पुत्र चरनधन यादव निवासी नारायणपुर मिर्जापुर को जिला अस्पताल भेज दिया।