राकेश चौबे
मारकुंडी । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज स्थित रेलवे पुलिया के पहले डबल डेकर प्राईवेट बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ़ जा कर पलट गई। जिसमें दर्जनों यात्री महिला पुरुष बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस के साथ स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग से सभी घायलों एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार डबल डेकर प्राईवेट बस वाराणसी से बैढ़न जा रही थी कि सलखन मुख्य बाजार रेलवे पुलिया के 200 मीटर पहले तेज रफ्तार से जा रही प्राईवेट बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा कर पलट गई। जिसमें लगभग 50 महिला पुरुष बच्चों में से 35 लोगों घायल हो गए मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल कर एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के पश्चात चालक बस छोड़कर भाग गया। मौके पर घायल खलासी को भी जिला अस्पताल भेज दिया गया।