
शिवाली मिश्रा पुत्री राजीव मिश्रा निवासी मोहल्ला बाजपेई कॉलोनी लखीमपुर खीरी। शिवाली मिश्रा ने वर्ष (न्यायिक परीक्षा) में पाले की रैंक हासिल करते हुए लखीमपुर के प्र 2023 पी.जी. जे. गौरव की बात हैं। शिवाली मिश्रा की प्रारम्भिक शिक्षा डॉन बॉस्को कॉलेज से प्राप्त की उसके बाद LLB डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से 2019 में उत्तीर्ण किया है उसके बाद वर्ष 2023 मे दिल्ली विश्वविद्यालय से LLM उत्तीर्ण किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से करने को दौरान ही नेट जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण की इसी दौरान पी. एस. जे की बैलेन्स परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्र्तीण कर 9वीं रैंक लाने शहर का नाम रौशन किया वहीं शिवाली मिश्रा ने बताया कि मेरा पूरा परिवार वकालत पेशे से हैं पढ़ी थे हमारे बाबा पं. सूर्य नारायण मिश्रा एडवोकेट वे मेरे पिता श्री राजीव मिश्रा व मेरे चाचा संजीव मिश्रा हाईकोर्ट में वकालत चाचा करते हैं। वही पे मेरे छोटे चाचा प्रफुतल मिश्रा भी वकालत करते हैं। वहीं ये मेरी बड़ी बहन सर्वोच्च न्यायलय मे वकील है तथा मेरा भाई ONGC में वैज्ञानिक है। वही पे मेरा दूसरा भाई लखनऊ विश्वविद्यालय राजवर्धन मित्र) से LL.B. कर रहा है। वही पे शिवाली ने बताया कि बाबा से प्रेरणा लेकर पिता का और माता का पूरा सहयोग मिलता रहा वही पे हमारे चाचा व चाची मे आज बनने के लिए बराबर प्रेरित (प्रफुल्ल) व उत्साह वर्धन करते रहे।