
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दिन पहले बुधवार को मुंबई पहुंच चुकी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एक्टर अमिताभ बच्चन को राखी बांधी है। अमिताभ बच्चन के साथ रक्षा बंधन मनाने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बच्चन परिवार देश में नंबर 1 है और आज उन्हें पूरे परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न कहकर पुकारा। उन्होंने कहा- मैं आज बहुत खुश हूं। मैंने आज अमिताभ को राखी बांधी है। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा में शामिल होने और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए भी बुलाया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार हर साल कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करती है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके आवास पर राखी बांधी । इसके बाद लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में खेला होगा और बहुत सारी सीटें आएंगी।वहीं, इससे पहले सीएम ममता ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर कहा कि वे चुनाव के दौरान कीमत कम कर रहे हैं ।