Monday, March 27, 2023

तीन दिवसीय किशोर-किशोरी सहजीवन शिविर का आयोजन

Must Read

राजेश कुमार (संवाददाता)

★ समृध्दि में किशोरों का अहम् भूमिका

बभनी । विकास खण्ड बभनी के बकुलिया में आश्रम पर वनवासी सेवा आश्रम समृद्धि के तत्वाधान में तीन दिवसीय किशोर किशोरी सहजीवन शिविर का आयोजन किया गया।

किशोर- किशोरिय़ों को सहभागी से गांव में समृध्दि के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम मिशन समृध्दि के सहयोग से आश्रम के बकुलिया में तीन दिवसीय किशोर किशोरी सहजीवन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीन ग्राम पंचायत के 50 प्रतिभागी रहे है। शिविर के दूसरे दिन सामूहिक श्रमदान से साफ-सफाई व कम्पोष्ट बनाने, झंडा फहराने की विधियां सीखाया गया। चर्चा सत्र में हमारा गांव आदर्श कैसे बनाएगें तथा गांव की अच्छाईयों को बचाने व फैल रहे बुराईयों से दूर रहने पर चर्चा कर कार्ययोजना गया। गांव में फैल रहे युवाओं में नशाखोरी व पशु ऐरा प्रथा, शौचालय प्रयोग करने पर चर्चा किया गया। सभी छोटे बच्चे आंगनवाडी व स्कूल में नियमित जाय। हीरों नं-1 डाकूमेंटरी फिल्म के माध्यम से समानता विषय पर चर्चा किया गया। शिविर में केवला भाई, रामसुभग भाई, प्रेमदयाल, किसमत देवी, शान्ति देवी, आदित्य कुमार, ओंकार पाण्डेय सहित दर्जनों किशोर किशोरी शामिल रहे।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page