राजेश कुमार (संवाददाता)
० बभनी में पांच परीक्षा केंद्रों पर हुई सकुशल परीक्षा
बभनी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा गुरुवार को सकुशल संपन्न हुई।प्रथम पाली में हाईस्कूल के हिंदी की परीक्षा में 181 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोंड दिया।
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई।बभनी क्षेत्र में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कालेज चपकी में 415 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 356 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल रहे,56 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोंड दी। दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज बभनी में 294 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 261 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठे 33 ने परीक्षा छोंड दी। जनता इण्टर कालेज बभनी में 322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 302 परीक्षार्थी शामिल रहे 19 ने परीक्षा छोंड दी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षण संस्थान देवनाटोला में 254 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 414 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल रहे 40 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोंड दी। इसी प्रकार आदित्य इंटर कालेज करमघट्टी में 284 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 251 परीक्षा में शामिल हुए 33 लोगों ने परीक्षा छोंड दी।इस प्रकार पांच परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के हिंदी की परीक्षा में 181 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोंड दी।नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये। वहीं प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की ड्यूटी लगाया।