Monday, March 27, 2023

बाइक सवारों ने महिला से छीना मोबाइल, वैवाहिक समारोह से लौट रहा था परिवार

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। वैवाहिक समारोह से लौट रहे परिवार का मोबाइल छीनकर बाइक सवार फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने विंध्याचल थाना में तहरीर दिया गया है। पुलिस मामला संज्ञान में आने के बाद सक्रिय हुई।विंध्याचल थाना क्षेत्र के रोडवेज मार्ग निवासी अजय गोस्वामी का परिवार रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक लॉन में 9 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले ही महिलाएं बच्चों के साथ इत्मिनान से अपने घर लौट रहीं थीं। इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर आराम से निकल गए। साथ चल रही महिलाएं और लड़कियां समझ पाती तब तक लुटेरे आंखों से ओझल हो गये।
यह सारा मामला रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तलाश आरंभ की। इसके बाद परिवार के अजय गोस्वामी ने महिलाओं के साथ की गई लूट की सूचना पुलिस को दी। लिहाजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है।
क्षेत्र में विंध्य कोरिडोर के चलते तीर्थ यात्रियों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही अपराधियों और मादक पदार्थ के सौदागरों की संख्या भी बढ़ने लगी है।मादक पदार्थों की तस्करी और नशेड़ियों की बढ़ती तादाद क्षेत्र के लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा।लूट की वारदात को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के आवास से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही अंजाम दिया गया। कानून के राज पर पलीता लगाने वाले अराजक तत्वों की पहचान में पुलिस जुटीं है।

ताज़ा ख़बरें

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शीघ्र होगे निकाय चुनाव

प्रदेश सरकार ओबीसी सहित सभी वर्गों को निकाय चुनाव में पूर्ण आरक्षण सुनिश्चित करते हुए चुनाव संपन्न कराएगी सरकार सभी...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page