राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कनछ ग्राम सभा पकरी टोला में सोमवार रात 10 बजे के लगभग पति पत्नी दोनों ने किसी आपसी विवाद को लेकर झगड़ा करने के पश्चात पति ने अपने बच्चों को घर से बाहर कर के दूसरे घर में जाकर दरवाजा बंद कर बड़ेर में फांसी फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह होने पर लोगों ने इसकी जानकारी सुबह मंगलवार को पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चोपन थाना पुलिस मामले की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मृतक संतलाल 25 वर्ष पुत्र राम सिंगार निवासी कनछ टोला पकरी बताया गया।