संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
मिर्जापुर। मड़िहान इलाके में गर्मी से पहले ही पेयजल संकट की आहट मिलते ही कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने पर चर्चा की।विधायक ने कहा कि इस साल वर्षा कम होने से गर्मी के दिनों में पेयजल के संकट की सम्भावना रहेगी। इसलिए अभी से तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर लिया जाए। जिससे आने वाले गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े। मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा व राजगढ़ ब्लॉक में पेयजल की समस्या होती है। वहां गर्मी से पूर्व सम्बन्धित विभाग पेयजल संकट का निदान सुनिश्चित कर लिया जाए।जो हैण्ड पम्प खराब हो उनकी एक सूची बनाकर उनको ठीक कराया जाय। खराब हैण्ड पम्प की सूची बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उसमें कोई गलत रिपोर्टिंग न की जाए। उन्होंने कहा कि गलत रिपोर्टिंग पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जो टैंकर पिछले वर्ष खरीदे गये थे उनकी स्थिति के बारे में प्रधानों से जानकारी प्राप्त कर लें।
जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक पेयजल संकट वाले ग्राम का सर्वे कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि खराब हैण्ड पम्प की सूची रिबोर हैण्ड पम्प की सूची अलग-अलग बनायें। जो हैण्ड पम्प रिबोर योग्य हैं उनको रिबोर कराया जाए। संबधित अधिकारी प्रत्येक ग्राम की रिपोर्ट बनाकर कार्य योजना प्रस्तुत करें।
इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार और सभी खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।