Monday, March 27, 2023

दुर्घटनाओं से आजिज लोगों ने सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन ब्रेकर सर्विस लेन की उठी मांग

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला– स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर घरों में घुस रहे वाहनों से डरे सहमे लोगों ने ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
रविवार को रेणुकूट की ओर से डाला की तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कुशवाहा जनरल स्टोर एवं इलेक्ट्रीकल दुकान में घुसते घुसते बच गई अगर दूकान में घुस जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके पूर्व भी ब्रेकर नहीं होने के कारण अनियंत्रित वाहन घरों में घुस चुके हैं कई घटनाएं घट चुकी हैं। जिसको लेकर रहवासियों ने एक जुट होकर सड़क निर्माण कंपनी चेतक व उपसा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूपी सरकार एवं जिलाधिकारी से डाला चढ़ाई स्थित वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर सड़क पास कटिंग के समीप दोनों तरफ ब्रेकर बनाए जाने की मांग किया। लोगों ने कहा कि डाला चढ़ाई वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण करते समय आबादी एवं वाहनों की तेज गति पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण डाला चढ़ाई पर ढलान होने से तेलगुडवा की ओर से आने वाले वाहनों की रफ्तार बढ़ जाती है और वह अनियंत्रित होकर घरों में घुस जाते हैं इसके पूर्व सड़क किनारे बना मकान तोड़कर ट्रक अंदर चली गई थी जिसमें मकान क्षतिग्रस्त हो गया था इसे लेकर रहवासियों में हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ अगर ब्रेकर बन जाए तो कुछ हद तक समस्या से निजात मिल जाएगी। जितेंन्द्र चंद्रवंशी व संतोष कुमार बबलू, ने कहा कि उपरोक्त मामले को लेकर उपसा व उत्तर प्रदेश की सड़क निर्माण शाखाओं में पत्र देकर अवगत करवाया गया था इसके बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है जिसको लेकर रहवासियों में जान माल का खतरा बना हुआ है।इस दौरान जितेन्द्र चंद्र वंशी, संतोष कुमार उर्फ बबलू, आमिल बेग दीपक कुशवाहा, संदीप श्रीवास्तव अंगद पटेल चंद्र शेखर सिंह पटेल, अनिल कुमार चंद्रमोहन, शिव रामजतन, राजेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।

ताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में लाया जा रहा प्रयागराज

प्रयागराज । ★ उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर ★ बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page