Wednesday, May 31, 2023

व्यापारी नेता कंछल का नगर में व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला –कोन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के डाला नगर आगमन पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
रविवार को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से कोन किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के वाहनों का काफिला बाड़ी स्थित वैष्णो मंदिर पहुंचा जंहा उन्होंने रुककर दर्शन पूजन किया। इसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार में पहुंचते ही व्यापारियों ने कंछल का भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने किसी भी स्तर पर व्यापारियों का उत्पीड़न न होने देने का भरोसा दिलाया और कहा कि व्यापारियों के साथ अगर कहीं कोई ज्यादती होती है तो ऐसे मामलों को शासन स्तर पर रखा जाएगा ।व्यापारी वर्ग के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन लाल गर्ग, श्रीनिवास दुबे, ओमप्रकाश शर्मा, उपेंद्र कुमार, संतोष अग्रहरी,विशाल कुमार, विनय जायसवाल, संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page