अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव बेला निवासी मुन्ना लाल पुत्र स्व प्यारे लाल ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर के सदस्यों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है साथ ही अपने ही घर के सदस्यों को मनरेगा में भी शामिल किया गया है जिन्हें पिछली पंचवर्षीय में आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। और उनके पहले से ही पक्के मकान बनें हुए हैं जो कि आपात्र की श्रेणी में आते हैं आरोप है कि जिनकी शिकायत पूर्व में खंड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी का होंसला बढ़ता जा रहा है और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य ना करते हुए अपने मनमुताबिक कार्य करा रहे हैं। साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा धमकी भी दी जा रही है कि तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे अगर कहीं शिकायत की तो हम तुम्हें देख लेंगे पीड़ित ने जिला अधिकारी से निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।