राहुल शुक्ला ब्यूरो
– याता-यात के नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
– नंबरप्लेट व डीएल कंप्लीट कराने की तीन दिन की मोहलत
शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र खुटार के थाना प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करने के दौरान तिकुनिया से लगभग दर्जनभर बगैर नम्बर प्लेट लगे ई-रिक्शा एवं उनके चालकों को पकड़ कर थाने बुला लिया जिसके बाद चालकों के नाम पता नोट कराए ड्राइवरी लाइसेंस के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी ने चालकों को यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी साथ ही तीन दिनों में नंबर प्लेट एवं डीएल कंप्लीट कराने की हिदायत दी जिसके बाद अवैध तरीके से चल रहे ई रिक्शा चालकों को कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।